G-KBRGW2NTQN पांच दिवसीय जखोली मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ – Devbhoomi Samvad

पांच दिवसीय जखोली मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ

पहले दिन स्थानीय महिला मंगलों दलों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम
जखोली (रुद्रप्रयाग)। विकासखण्ड मुख्यालय जखोली में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। पहले दिन स्थानीय महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकषर्ण का केन्द्र बनी रही।

सोमवार को विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ ग्राम पंचायत ललूड़ी की प्रधान शीला भण्डारी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजरुन गहरवार, पूर्व क्षेपंस सुरेंद्र सकलानी, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, बीडीओ कमल सिंह पंवार आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर मेला संयोजक व ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने सभी क्षेत्रीय जनता व जनपद के सभी जिला पंचायत सदस्यों व मनरेगा कर्मचारियों का कार्यकाल के दौरान विशेष सहयोग करने लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं। जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

थपलियाल ने कहा कि इस वर्ष उनके कार्यकाल का अन्तिम मेला आयोजित किया जा रहा है, इसलिए मेले के दौरान विभिन्न विभागों व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। मेले के पहले दिन सभी जिला पंचायत सदस्यों ने ब्लाक परिसर 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रांगण के सौंदर्यीकरण व चार लाख रुपए की लागत से डा. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

मेले में ग्राम पंचायत बजीरा, कपणियां, बच्च्वाड़, चौंरा आदि की महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मेले में पहले दिन ओंकारानंद इंका जखोली की छात्राओं ने स्वागत व महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख जखोली कविन्द्र सिंधवाल, पूर्व सभासद संजय रावत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल जगवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुमन सिंह नेगी, भारत भूषण भट्ट, सविता भंडारी, शीला रावत, मंजू सेमवाल, ज्योति सुम्मरियल, रीना बिष्ट, रेखा चौहान सहित क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्षेपंस सुरेंद्र सकलानी ने व संचालन शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा व गिरीश बडोनी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *