संविधान समाज के हर नागरिक का रक्षक है : शक्ति लाल शाह
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।मंगलवार 26 नवंबर को ब्लॉक भिलंगना के सभागार में आंबेडकर जन विकास समिति के अथक प्रयास से संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाताके साथ कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान आंबेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष शौकीन आर्य की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों स्वागत करते हुए संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान समिति के सभी सदस्यों को याद किया । इस अवसर पर प्राथमिक स्तर से इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, पोस्टर _पेटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसके लिए सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को जूरी मेंबर के रूप में निर्धारित किया गया और प्रतिभागियों के चयन किया ।
सबसे खास बात इस कार्यक्रम में आ रही की जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा खंडशिक्षा अधिकारी भिलंगनाके द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाचायों की भी आदेशित करवाया गया।
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने खो-खो इंटरनेशनल खिलाड़ी मानसी सिंह और शिक्षक आर.बी. सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने विद्यार्थियों और मार्ग शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतुरा ने सम्मानित किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी जी, उत्तराखंड जन विकास परिषद के अध्यक्ष केसर सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल, जिला मंत्री रामकुमार कठैत, प्रधान संगठन भिलंगना के अध्यक्ष रहे दिनेश भजनियाल, आंबेडकर जन्म विकास समिति कोषाध्यक्ष दीपक शाह, मीडिया प्रभार सुधीर कोहली, विशिष्ट सदस्य विनोद श्रीयाल, बिंद्रमोहन नगवान, राजवीर शाह, अरविंद शाह सहित राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल, मंत्री मेघ सिंह चौहान, नशा मुक्ति जन जागृति शैक्षिक समिति समिति घनसाली के सचिव आर.बी. सिंह और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, नागरिक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव बोबी श्रीयाल और मुख्य सलाहकार महावीर धनियाल ने किया ।प्राथमिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रितिका सनशाइन पब्लिक स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान अन्वेष हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली और वीर सिंह समर फील्ड पब्लिक स्कूल घनसाली तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार
उच्च प्राथमिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साई राज कान्वेंट स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान अखिल राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय रोसाल तथा आदर्श सेमवाल समर फील्ड पब्लिक स्कूल घनसाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी हिमानी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोसाल, द्वितीय स्थान कुमारी मानसी राजकीय इंटर कॉलेज मगरौ तथा आकाश गनेरा राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नेलचामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।