राजधानी में कोरोना का कहर, 51 और लोग मिले कोरोना पॉजीटिव
संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1737
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से देहरादून जनपद में स्थिति दिन-प्रतिदन गंभीर होती जा रही है। यहां पर न सिर्फ कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं बल्कि मरीजों की मृत्यु दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को दून में 51 और लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। ये सभी संपर्क में आये हुए और बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1737 हो गई है। इतना जरूर कि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 70 फीसद के करीब स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त 399 एक्टिव मरीज दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। चिंता की बात यह कि कोरोना संक्रमित 48 मरीजों की मौत भी यहां पर हो चुकी है।
देहरादून की तरह हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। ऐसा दिन कोई नहीं जबकि नये संक्रमित मरीज न मिल रहे हो। इससे सिस्टम की बैचेनी भी बढ़ रही है और आमजन में संक्रमण को लेकर खौफ भी। हरिद्वार में संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़कर 1486 हो गया है। इनमें अधिकांश लोग फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक हैं। ऊधमसिंहनगर में भी मरीजों की संख्या बढ़कर 1292 और नैनीताल में 1232 हो गई है। मुसीबत यह कि पिछले कुछ दिन से जो लोग पॉजीटिव मिल रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है अथवा पूर्व में संक्रमित पाये गये मरीजों के संपर्क में आये हैं। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े डाक्टर, नर्सेज व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस के जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वहीं बाहर से वापस लौटे सेना, एसएसबी व आईटीबीपी के भी कई जवान संक्रमित मिल चुके हैं।