G-KBRGW2NTQN शारदा यूनिवर्सिटी और न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बीच हुआ ऐतिहासिक एमओयू – Devbhoomi Samvad

शारदा यूनिवर्सिटी और न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बीच हुआ ऐतिहासिक एमओयू

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी के शारदा स्कूल ऑफ़ मीडिया फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट (एसएसएमएफ़ई) और न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य मीडिया क्षेत्र में छात्रों के कौशल और विकास को बढ़ावा देना है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खरा और न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन गौड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खरा ने अपने संबोधन में कहा, “यह समझौता हमारे छात्रों को उद्योग की वास्तविकता को समझने और उसमें अपने कदम जमाने में मदद करेगा। यह साझेदारी शारदा यूनिवर्सिटी की शिक्षा के व्यावसायिक दृष्टिकोण को और अधिक मज़बूत करेगी।”

कार्यक्रम का संचालन एसएसएमएफ़ई की डीन, प्रोफेसर (डॉ.) ऋतु एस. सूद ने किया, जिन्होंने इस साझेदारी को सफल बनाने में मेंटर और गाइड की भूमिका निभाई। डीन ने इस मौके पर कहा, “यह एमओयू हमारे छात्रों को एक ऐसा मंच देगा, जहां वे मीडिया इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से सीख सकेंगे और खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकेंगे।”

इस समझौते के पीछे एसएसएमएफ़ई के प्रोफेसर राशिद हाशमी की अथक मेहनत को बड़ी भूमिका माना जा रहा है। प्रोफेसर राशिद हाशमी जो मीडिया इंडस्ट्री में अपने विशाल अनुभव के लिए जाने जाते हैं, ने छात्रों के भविष्य के लिए इस समझौते की नींव तैयार की। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “यह एमओयू छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री से सीधे जुड़ने और व्यावसायिक कौशल सीखने का अद्वितीय मौका प्रदान करेगा।”

समारोह में डीन रिसर्च, डीन एकेडमिक्स और एसएसएमएफ़ई विभाग के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस साझेदारी की सराहना करते हुए इसे छात्रों के लिए भविष्य में नए अवसर पैदा करने वाला कदम बताया।

न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन गौड़ ने इस मौक़े पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा, “बहुत जल्द शारदा यूनिवर्सिटी कैंपस में एक विशाल मीडिया फ़ेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जहां मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियां और छात्र एक साथ भागीदारी करेंगे। यह फ़ेस्ट छात्रों को नेटवर्किंग का एक अनोखा प्लेटफार्म देगा।”

एमओयू साइन करने का उद्देश्य केवल शैक्षिक कार्यक्रमों को सशक्त करना नहीं है, बल्कि यह मीडिया उद्योग और शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे।

शारदा यूनिवर्सिटी और न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के इस सहयोग से छात्रों में उत्साह का माहौल है। यह समझौता एसएसएमएफ़ई को न केवल देश बल्कि वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने में मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *