मोबाइल गंगनहर किनारे छोड़ युवक ने लगाई गंगनहर में छलांग
मंगलौर। एक युवक ने बाइक व मोबाइल गंगनहर किनारे छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक का गंगनहर में कोई सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोर गंग नहर में सर्च अभियान चला रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भरतपुर निवासी विशेष कुमार (25) ने बृहस्पतिवार की देर शाम को नसीरपुर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते युवक गंगनहर में डूबने लगा। युवक को डूबता देख आसपास के लोगों ने गंगनहर में कूदकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह गंगनहर में लापता हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंगनहर किनारे से युवक की स्कूटी व मोबाइल बरामद कर लिया है। देर रात को गोताखोरों की एक टीम नसीरपुर पुल पर पहुंची और युवक की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि गंगनहर में छलांग लगाने के कारणो की जांच की जा रही है।