G-KBRGW2NTQN प्रदेश के 15 अस्पतालों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज से – Devbhoomi Samvad

प्रदेश के 15 अस्पतालों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज से

देहरादून। उत्तराखंड के 15 अस्पतालों में बुधवार से मोतियाबिंद आपरेशन सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान निशुल्क नेत्र परीक्षण, परामर्श और मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे।

प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राजभवन में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से आयोजित नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी व मोतियाबिंद आपरेशन सप्ताह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विवि की ओर से इन शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि आंखें ईर का सबसे अनमोल उपहार हैं। जिनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज की आाधुनिक जीवनशैली, मोबाइल, टीवी और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण आंखों पर दबाव और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बढ़ती उम्र के साथ नेत्र रोगों की चुनौतियों का सामना करना आम बात है। ऐसे में यह अभियान समाज के सभी वगरें के लिए लाभकारी होगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. सिंह रावत, एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो मीनू सिंह, एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आर प्रेमराज, एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव डा, आशीष उनियाल, एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, दून मेडिकल कालेज में नेत्र रोग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शांति पांडे, आर्मी हास्पिटल दिल्ली के नेत्र सर्जन ब्रिगेडियर संजय मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

इन अस्पतालों में आयोजित होंगे शिविर
पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए मिलिट्री हास्पिटल देहरादून और अन्य लोगों के लिए दून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कालेज के अलावा गांधी शताब्दी अस्पताल,  एम्स ऋषिकेश, हंस नेत्रालय हरिद्वार, विवेकानंद नेत्रालय चैरिटेबल आई हास्पिटल देहरादून, निर्मल आश्रम आई इंस्टीटय़ूट ऋषिकेश, हंस फाउंडेशन आई हास्पिटल कोटद्वार, हिमालयन इंस्टीटय़ूट आफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट , श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व रास बिहार बोस विवि देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *