G-KBRGW2NTQN जसवंतगढ़ नाम से नया जिला बनाने की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता – Devbhoomi Samvad

जसवंतगढ़ नाम से नया जिला बनाने की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता

देहरादून। जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति ने पौड़ी गढ़वाल के पांच विकासखंडों नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, लैंसडौन तहसील क्षेत्र व अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक को मिलाकर जसवंतगढ़ नाम से नया जिला गठित करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिलेंगे और उन्हें मांग पत्र सौंपेंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के संयोजक आरपी ध्यानी, कर्नल आरएस रावत, कर्नल राम रतन नेगी, आलम सिंह रावत  लेफ्टिनेंट जनरल टी पी एस रावत, महावीर चक्र सम्मानित अमर शहीद जसवंत सिंह रावत के छोटे भाई विजय सिंह रावत, होटल जे पी प्लैस के फौजी जे पी नौटियाल, फौजी अमर सिंह नेगी, फौजी राम प्रसाद डोबरियाल, उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती इन्दूबाला रावत, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर चौहान, अधिवक्ता सुनील ध्यानी, आनंद प्रकाश जुयाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल,  सुरेंद्र नौटियाल बीरौंखाल जिला संघर्ष समिति, डी एस रावत उत्तराखंड रक्षा मोर्चा  ने कहा कि पौड़ी जिले के उपरोक्त पांच विकासखंड अपनी विशिष्ट ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक महत्व के बावजूद भी पिछड़े हैं। इन विकासखंडों की लगातार प्रशासनिक उपेक्षा हुई है।

सुविधाओं के अभाव में लगातार पलायन बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में स्थित सैकड़ों गांव निर्जन हो चुके हैं। बताया कि नब्बे के दशक से जसवंतगढ़ नाम से नया जिला गठित करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *