आज से होगा डीएवी में एडमिशन के लिए आनलाइन पंजीकरण
देहरादून। प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कालेज में चार अगस्त से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं को बीए, बीएससी व बीकाम प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए 11 अगस्त तक आनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
डीएवी पीजी कालेज प्रशासन ने प्रथम सेमेस्टर की एडमिशन प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली है। कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया कि बीए, बीएससी, व बीकाम प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2020-21 के लिए पंजीकरण चार अगस्त से शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस महामारी एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस साल सिर्फ आनलाइन एडमिशन होंगे। छात्र-छात्राओं को डीएवी की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राओं को 60 रुपये शुल्क भी जमा करना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अगस्त तय की गई है। पंजीकरण के बाद मेरिट के आधार पर पहली मेरिट सूची जारी कर एडमिशन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। डीएवी में सीटों की स्थिति बीए-1475, बीकाम-1200, पीएसएम-500, सीबीजेड-430, पीएमएस-110, कुल सीट हैं 3815।