कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम में मेयर की कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत ने निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद से लोगों को उचित सेवायें नहीं मिल पाई है। लोगों पर जबरन टैक्स थोप दिया गया है।
उन्होंने कहा कई स्थानों पर कूड़ा गाड़ी नहीं पहुंच रही है, लेकिन लोगों से इसका टैक्स तब भी लिया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार के नियमों से लोग परेशान है और निकाय चुनाव से ही सत्ता परिवर्तन का मनबना चुके हैं। निगम बनने के बाद ही कोटद्वार विधान सभा कूड़ा निस्तारण और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रही है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण कई वाडरें में जंगली जानवर घुस रहे हैं और किसानों की फसल को तहस नहस कर रहे हैं।
कहा कि अगर वे मेयर पद पर चुनाव जीतती है तो सर्वप्रथम इन समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में होगा। इस दौरान उनके साथ प्रत्याशी वार्ड सात राकेश कुमार, वार्ड 9 से पाषर्द प्रत्याशी कृष्णा नेगी, अर्चना रावत, अंजू पुंडीर, लता शाह, सोनी रावत, शांति पुंडीर, शोभा रावत, रीना आर्य सहित कई कार्यकर्ता थे।