G-KBRGW2NTQN एकजुटता के साथ मेयर सीट जीतेगी कांग्रेस : गोदियाल – Devbhoomi Samvad

एकजुटता के साथ मेयर सीट जीतेगी कांग्रेस : गोदियाल

मेयर प्रत्याशी रावत बोली घमण्ड में बयान दे रही बाजपेयी
कोटद्वार। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने सघन जन सम्पर्क अभियान के तहत दुर्गापुर, खूनीबड़, शिवपुर में जनसम्पर्क किया तो पाषर्द प्रत्याशी वार्ड 18 बबीता शाह के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होेंने वार्ड 24 बालासौड़ प्रत्याशी हिमानी नेगी के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिला शक्ति की एकजुटता नगर निकाय चुनावों मे महत्वपूर्ण होगी और कांग्रेस को जीत मिलेगी।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। यहां पदमपुर मोटाढांक वार्ड 31 में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वगरे को साथ लेकर आगे बढ़ती है, और विकास की अवधारणा कांग्रेस का लक्ष्य है।

उन्होंने जनसम्पर्क व जनसभा में जोरदेकर कहा कि एकजुटता के साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत को जीताना है। उन्होेंने भाजपा के एक मंत्री के बयान पर कटाक्ष किया। वहीं मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि महिला शक्ति को मजबूत कर कोटद्वार को विकास की ओर ले जाने के लिए कांग्रेस का कार्य है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा के मंत्री घमण्ड का परिचय देकर बेतूकी बयानबाजी करते हैं। इस अवसर पर पाषर्द प्रत्याशी वार्ड नं. 32 से शुभलोक रावत, प्रत्याशी वार्ड नं.32 सिम्भलचौड़ से अनुज कुमार कन्याल, प्रत्याशी सनेह से ब्रजेन्द्र सिंह नेगी, विनोद रावत, प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा, मदन गुंसाई, मदन रावत, दिनेश रावत, धर्मपाल बिष्ट, रमेश खंतवाल, शंकेर प्रसाद सेमवाल सहित कई नेताओं ने जीत के लिए एकजुटता की बात कर प्रचार में जुट जाने का आहवान कार्यकर्ताओं से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *