अनलक-3
सिनेमा हाल, स्वी¨मग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, अडिटोरियम नही खुलेगे
देहरादून। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक उत्तराखंड प्रशासन ने अनलक-3 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। अनलक तीन में भी लकडाउन सिर्फ कंटेनमेंट क्षेत्रों में ही लागू रहेगा। इसके बाहर के इलाकों में पांच अगस्त से योग संस्थान व जिम खोले जा सकेंगे, लेकिन इन्हें सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। सिनेमा हल, स्वी¨मग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, अडिटोरियम व सभा कक्ष पहले की ही तरह बंद रहेंगे। सभी स्कूल व कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, लेकिन दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता रहेगा। भीड़-भाड़ वाले सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक व धर्मिंक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। खास वजहों की वजह से छोटी यात्राओं पर आने वाले लोगों को छोड़कर राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के क्वारेंटीन पर जाना ही होगा। इसमें उच्च कोविड क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सात दिन के संस्थागत और सात दिन के होम क्वारेंटीन पर रहना होगा। बाकी लोगों को 14 दिन घर पर ही एकांतवास काटना होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े सभी कार्यक्रमों को मनाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क पहनने जैसे पहले से तय मानकों का पालन करना होगा।