रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के 6 नए मामले
रुद्रप्रयाग। जिले में बीती रात आयी रिपरेट में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस तरह अब जिले में कुल मामले 87 हो गए हैं। कोरोना के लगातार मामले मिलने से अब लगातार चिंता बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बाहर से आने वालों की लगातार सैम्पलिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त्यमुनि में सैम्पलिंग लेने के साथ ही एंटीजन टेस्ट के माध्मय से मामले पकड़ में आ रहे हैं। बीती रात आई रिपरेट में पॉजिटिव आए 6 नए मामलों में 4 बिहार से आए मजदूर शामिल है जबकि एक विदेश से आया युवक और एक नगर पालिका रुद्रप्रयाग का सफाई कर्मी शामिल है। इन सभी को कोटेर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है।