रुड़की में कोरोना विस्फोट, 60 पॉजिटिव भगवानपुर, में दो पुलिस कर्मियों समेत 17 कोरोना संक्रमित
रुड़की। रुड़की व उसके आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को कोरोना बम फूटा है। शहर व अन्य इलाकों में 39 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें भगवानपुर में दो पुलिस कर्मियों समेत 17 श्रमिक, मंगलौर में दवा फैक्टरी में काम करने वाली 11 महिलाओं समेत 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इमलीखेड़ा में एक, लंढौरा में एक, झबरेड़ा में दो, पनियाला में एक व रुड़की के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। इमलीखेड़ा में पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है। वही भगवानपुर अंतर्गत तेज्जूपुर पुलिस चौकी को सील करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित पाये गए सभी लोगों को उपचार के लिये भेज दिया है। वही गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में रुड़की में विभिन्न इलाकों में चार पुलिस कर्मी समेत 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। एम्स में भर्ती रुड़की के कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मौत से शहर मे हड़कंप मच गया है। भगवानपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में दो पुलिसकर्मियों समेत एक फैक्ट्री के 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। तेजूपुर पुलिस चौकी को सील करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य टीम उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रही है। बुधवार की देर रात को एम्स में भर्ती रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। मंगलौर की कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा स्थित दवाई फैक्ट्री में काम करने वाली पांच और महिलाएं कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई है इसके अलावा विभिन्न गांवों तथा नगर क्षेत्र से कई महिलाएं व एक पुरुष में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस प्रकार कुल 13 लोग कोरोना संक्रमण बताए गए हैं।