बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों पर तत्काल करें कार्यवाही : सौरभ

डीएम ने ली जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक
रुद्रप्रयाग। स्वरोजगार को लेकर ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के माध्यम से स्वरोजगार को लेकर ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए बैंकों में जो भी आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका हर हाल में एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करते हुए आवेदन कर्ता को ऋण उपलब्ध कराएं।
उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लंबित आवेदन पत्रों पर जो भी आपत्तियां लगाई गई हैं, उनका संबंधित आवेदनकर्ता से निराकरण करा लें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी सहित बैंकों में बैठक कर लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जो भी आवेदन पत्र पेंडिंग हैं, उनकी सूची तैयार कर बैंकवार बैठक करते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली एवं होम स्टे योजना के अंतर्गत जिला पर्यटन अधिकारी से कहा कि जो आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका डाटा तैयार करते हुए एलडीएम सहित बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित कर उनका निस्तारण करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए किसी भी स्तर से विलंब न किया जाए। यदि किसी आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित आवेदनकर्ता एवं संबंधित विभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अग्रणी जिला प्रबंधक चतर सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य .षि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक लीलाधर, निदेशक आरसेटी केएस रावत सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।