औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष को दी बधाई

देहरादून। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रताप सिंह पंवार को उत्तराखंड औषधीय पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्ति किये जाने पर हर्ष जताया।
रविवार को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीएम राणा ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार से मिलकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष श्री राणा ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
इस मौके पर जिला मंत्री उर्मिला द्विवेदी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल, डीएस नेगी, कैलाश चमोली, विक्रम सिंह पंवार, सीपी उनियाल, भुवन जोशी, सुशील कान्ति, मनोज बहुगुणा, विपिन वर्मन, इसरार, अमजद आदि मौजूद थे।