मसूरी सीवरेज योजना को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जलनिगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी सीवरेज योजना को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सीवरेज योजना के कार्य के लम्बित होने के कारण सम्पूर्ण परियोजना पर प्रभाव पड़ रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों से वार्ता कर योजना के निर्माण में आ रही अड़चनों को सुलझाया जाए। विदित है कि मसूरी सीवरेज की इस महत्वपूर्ण योजना में 10 एसटीपी का निर्माण होना है, जिसमें से 05 एसटीपी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य में पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण किया जाए ताकि योजना का कार्य प्रारम्भ हो सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नैन सिंह पंवार, प्रेम पंवार, ग्राम प्रधान रिखोली सोभन पुण्डीर, ग्राम प्रधान भितरली नरेश पुण्डीर, जलनिगम के ईई सुभाष चन्द्रा, एई एचसी जोशी आदि उपस्थित रहे।