मसूरी में झमाझम बारिश से गिरा तापमान
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार सुबह तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लोगों को उमस और गर्मी से राहत भी मिली।
सुबह, मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकदमी रोड पर बालवाड़ी के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया है। मसूरी फायर सर्विस के जवान और अधिकारी मौके पहुंचकर पेड़ को रास्ते का हटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पर हल्का भूस्खलन भी हुआ। केदारनाथ मार्ग भी भूस्खलन के बाद से बंद है। शनिवार रात हल्की बारिश के बाद बदरीनाथ हाई लामबगड़ में पगलनाला और कंचनगंगा में मलबा और बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था। हाईवे को सुबह नौ बजे के बाद खोल दिया गया। उधर, चमोली जिले के 12 संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण अभी भी अवरुद्ध हैं।