राहुल और प्रियंका गांधी से मिले पायलट
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और अशोक गहलोत की सरकार में डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट ने सोमवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। सचिन पायलट ने हाईकमान के सामने अपनी समस्याएं रखीं और जारी सियासी गतिरोध दूर करने के लिए सुलह का फॉर्मूला भी सुझाया। सचिन पायलट ने कहा कि आलाकमान सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करे कि अशोक गहलोत के बाद निकट भविष्य में राजस्थान के मुख्यमंत्री वही होंगे। उन्होंने गांधी परिवार से यह भी कहा कि यदि यह संभव नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया जाए। इसके साथ ही उनके खेमे से दो वरिष्ठ विधायकों को गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम का ओहदा दिया जाए।
सचिन पायलट ने अपने खेमे के अन्य विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह देनेए किसी बोर्डए न्यास या निगम की कमान देने की भी मांग की। पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता की मेज पर आए पायलट ने पार्टी में अपनी सम्मानजनक वापसी के लिए यह शर्त भी रखी कि सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की जाए कि राहुल गांधी की ओर से घोषणा पत्र में किए गए वादे लागू किए जाएंगे।