15 अगस्त के बाद दिल्ली में चलेगी मेट्रो !
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के ऐलान के बाद से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो जल्द शुरू हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 15 अगस्त के बाद केंद्र सरकार दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू करने का फैसला ले सकती है। मनी कंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि केंद्र सरकार से परिचालन की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो में यात्रियों का सफर और आरामदायक हो जाएगा। यात्रियों को टोकन खरीदने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी.लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना होगा। दिल्ली मेट्रो में आने वाले समय में सफर करने के लिए आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर पाएंगे। इससे स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।