G-KBRGW2NTQN रुद्रप्रयाग जनपद के उसाडा गांव में बारिश ने मची तबाही, कई घर जमीन धंसने से हुए जमीदोंज – Devbhoomi Samvad

रुद्रप्रयाग जनपद के उसाडा गांव में बारिश ने मची तबाही, कई घर जमीन धंसने से हुए जमीदोंज

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में बारिश का कहर जारी है। बारिश ने केदार घाटी के उसाडा गांव में जबरदस्त कहर ढाया है। गांव में जमीन धंसने से दस से अधिक मकान जमीदोंज हो गए हैं, जबकि चालीस से अधिक परिवरों ने अपने घर खाली करके विद्यालय और पंचायत भवन में शरण ले ली है। केदारघाटी में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। केदारघाटी से आपदाएं पीछा नहीं छोड़ रही हैं। बादल फटने की घटनाओं के बाद अब जमीन धंसनी शुरु हो गयी है। घाटी के उसाडा गांव में बारिश के बाद जमीन धंसने से भारी नुकसान हुआ है। 10 से अधिक आवासीय भवन जमीदोंज हो गए हैं। जबकि कई घरों में दरारें पड़ गयी हैं और 40 से अधिक परिवारों ने सामान के साथ अपने घर खाली करके विद्यालय और पंचायत भवन में शरण ले ली है। आपदा पीड़ित ग्रामीण किसी तरह से खतरे के साये में जीने को मजबूर हैं। वही दूसरी ओर केदारघाटी के गुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे का 70 मीटर हिस्सा बारिश और भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यंहा पर हाईवे का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। किसी तरह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *