राइंका तैला में 16 दिसंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
दूरस्थ क्षेत्रों में पहुँचेगी योजनाओं की जानकारी, मौके पर ही होगा समस्याओं का निराकारण
रुद्रप्रयाग। जनपद में आम जनता तक शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से 16 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज तैला तहसील जखोली में बहुउद्देशीय शिविर/प्रशासन गांव की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग राजेद्र सिंह रावत द्वारा की जाएगी।
शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक सीधे पहुंचाई जाएगी। साथ ही मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा और जनता की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
आयोजित शिविर में जनपद के सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए शिविर में स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाएंगे। अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर उनका निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को शिविर आयोजन संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि खण्ड विकास अधिकारी जखोली एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी रुद्रप्रयाग शिविर से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।