कार दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, 3 जख्मी
ड्राइवर के बाहर होने के चलते एक यात्री से हैंडब्रेक खिंच लिया। इसके चलते ढलान पर कार के होने के चलते करीब 200 फीट नीचे कार फिसल गई। इस कारण चौड़ गांव की बसंती देवी पत्नी कुंवर सिंह तथा मोहिनी देवी पत्नी मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में खिलाफ सिंह, ज्योति तथा भजन सिंह को गंभीर चोटें आई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को देवाल लाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।