फ्लाईओवर के एक हिस्से में धंसाव
देहरादून। हरिद्वार बाईपास पर बने फ्लाईओवर के एक हिस्से में धंसाव होने लगा है। करीब एक साल पहले बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर में एप्रोच रोड का इस तरह धंसना निर्माण एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, अब निर्माण एजेंसी रिपेयर करने में जुट गई है।
गौर हो कि बीते साल यानी 2019 में ही मार्च महीने में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार बाईपास फ्लाईओवर का शुभारंभ किया था। इस दौरान फ्लाईओवर के समय से तैयार होने और बेहतर गुणवत्ता के साथ कम रकम में इसे बनाने का भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खूब श्रेय लिया, लेकिन वाहवाही लूटने के एक साल में ही यह फ्लाईओवर एक ओर से धंसने लगा है। जानकारी के अनुसार करीब 50 करोड़ से ज्यादा रकम में बने इस फ्लाईओवर की लंबाई 825 मीटर है। जिसमें 120 मीटर अप्रोच रोड में धंसाव हुआ है। एप्रोच रोड पर भू-धंसाव की खबर मिलते ही संबंधित विभाग रोड के रिपेयर में जुट गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के अप्रोच रोड के नीचे से जल निगम 4 सेंटीमीटर गोलाई की रोड काट रहा है। सिविल लाइन के लिए हो रहे इस काम के कारण ही अप्रोच रोड में धंसाव आने की बात कही जा रही है। खास बात यह है कि मॉनसून सीजन में ही जल निगम सिविल लाइन के इस काम को कर रहा है, जिसके चलते फ्लाईओवर पर भी खराब असर पड़ा है।
——————————