G-KBRGW2NTQN फेसबुक से दी जायेगी योजनाओं की जानकारी – Devbhoomi Samvad

फेसबुक से दी जायेगी योजनाओं की जानकारी

रुद्रप्रयाग । कोरोना के कारण जनपद लौटे प्रवासियों को बीस अगस्त से योजनाओं की जानकारी फेसबुक से दी जाएगी। इससे बेरोजगार हुए प्रवासियों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपनी पसंद के क्षेत्र में स्वरोजगार करने में भी मदद मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी फेसबुक लाइव से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बीस अगस्त को जिला पर्यटन अधिकारी समय अपराह्नन चार बजे से साढ़े चार बजे तक तथा इसके बाद साढ़े चार बजे से पांच बजे तक सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अगले दिन 21 अगस्त को मुख्य कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए फेसबुक लाइव रहेंगे। इसी तरह 22 अगस्त को सहायक निदेशक, डेयरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारीए 25 अगस्त को मत्स्य निरीक्षक व जिला सेवायोजन अधिकारी तक फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। 26 अगस्त को अपराह्नन मुख्य विकास अधिकारी से लाइव जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *