मेयर के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। भाजपा पार्षद दल व हरिद्वार भाजपा के संगठन ने संयुक्त रूप से एक प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल व जिला महामंत्री विकास तिवारी एवम भाजपा के तीनों मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में किया गया। जिसमें हरिद्वार में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप तथा जिओ कंपन्नी द्वारा बिना अनुमति की जा रही खुदाई,रोड कटिंग के भरस्टाचार की जांच की मांग की। जिसमे मेयर व मेयर पति की सीधी सीधी संलिप्तता है को लेकर किया गया।
मेयर शहर में बढ़ रहे डेंगू के लिए कुछ भी नही कर रही है और जीओ को जब उनके द्वारा 1400 मीटर की परमिशन दी गई तो फालतू खोदने पर वो चुप क्यों है। जबकि उनके पति तो नगर निगम के विषयों को छोड़कर बाकी सभी विषयों पर जो उनके कार्य क्षेत्र में भी नही आते है उस पर प्रतिदिन राजनीति करते रहते है। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि मेयर व मेयर पति को निगम क्षेत्र शिवमूर्ति से शंकर आश्रम तक ही लगता है वे कभी ये जानने का प्रयास नही करती की निगम जगजीतपुर, गुरुकुल, सीतापुर नया गांव ,सुभाष नगर तथा पांडेवाली तक भी है उनके पति को जहां केवल हल्ला मचाकर कमीशन की उम्मीद होती है उसी पर ध्यान और अपना पैर जोर लगाते है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष व अन्य उपस्थित लोगों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रमचारी का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने भी आज मेयर को डेंगू को लेकर उत्तरी हरिद्वार में आईना दिखाने का काम किय। प्रदर्शन में पार्षद परमिंदर गिल,नितिन माना, शुभम मैंदोला, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण, निशा नोडियाल, सपना शर्मा ,सुनील पांडे, हितेश चैधरी ,प्रीत कमल , व दीपक टण्डन, कामिनी सडाना, किशन बजाज ,मंत्री प्रतिनिधि अनिल पूरी , सुभाष सैनी जी आदि कई लोग रहें।