भाजपा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर आप का प्रदर्शन
देहरादून। बृहस्पतिवार को द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पहले से ही मुस्तैद मौके पर तैनात पुलिस ने कार्यकर्त्ताओं को सीएम आवास से पहले ही रोक किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में तू, तू, मैं, मैं, भी हुई। बृहस्पतिवार को भाजपा विधायक की गिरफतारी की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले। मुख्यमंत्री आवास से पहले हाथीबड़कला चौक पर तैनात पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन , नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही बैठ गए। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के मामले में राज्य सरकार को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे सच सबके सामने आ सके। आनंद ने कहा कि सरकार ने यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आप पार्टी कार्यकर्ता मासमले को लेकर आंदोलन तेज करेंगे।
इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, महासचिव विशाल चौधरी, नवीन कृषाली, विपिन खन्ना, वीर सिंह, शिवनारायण, संदीप बल्ला, राघव दुआ, रजिया बेग, हेमा भंडारी, प्रवीन गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजीव शर्मा समेत कई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।