G-KBRGW2NTQN स्वच्छता रैंकिंग में मुनिकीरेती ने हासिल की  प्रथम रैंक  – Devbhoomi Samvad

स्वच्छता रैंकिंग में मुनिकीरेती ने हासिल की  प्रथम रैंक 

ऋषिकेश। स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम ऋषिकेश ने स्टेट में चैथी रैंक हासिल की है, जबकि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने प्रथम रैंक हासिल की है। नॉर्थ जोन की रैंकिंग में नगर निगम ऋषिकेश को 81वां और मुनिकीरेती को 12वां स्थान मिला हैै। नगर पालिका को लगातार तीसरी बार स्टेट रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।
नगर निगम में एक अप्रैल 2019 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छता सर्वे का अभियान चलाया गया था। इस दौरान अलग वार्डों से सफाई को लेकर जनता की प्रतिक्रिया को भी सर्वे में शामिल किया गया था। नगर के होटलों की रैंकिंग की गई थी। अप्रैल 2020 में शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने भी आकस्मिक निरीक्षण किया था। टीम की ओर से वार्ड में की जाने वाली सफाई, कूड़ेदानों की स्थिति, सुलभ शौचालयों की स्थिति और जांच के स्थान के आसपास रहने वाले लोगों की प्रतिक्रिया को शामिल किया गया था। निगम की ओर से करीब 20 हजार लोगों के मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया गया था। जिसमें एक प्रश्नावली तैयार की गई थी। एप में स्वच्छता को लेकर लोगों ने नगर निगम को नंबर दिए थे। मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद गंगा तट पर रहने वाले शहरों में ऋषिकेश को टॉप 10 में जगह मिली है। जिसमें ऋषिकेश की 5वीं रैंकिंग है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में गंगा शहरों में पांचवी रैंक मिलना स्थानीय जनता की ओर से सफाई के प्रति जागरूक होना और सफाई कर्मचारियों की मेहनत है। वहीं नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के स्वच्छता रैंकिंग में स्टेट में प्रथम स्थान हासिल करने, नार्थ जोन में 12 वीं रैंक हासिल करने और गंगातटीय 97 शहरों से 11 स्थान मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने खुशी जताई है। उन्होंने इस सफलता को सफाई कर्मचारियों की मेहनत और जागरूक जनता सहयोग बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *