कोरोना के चपेट में 2,41 करोड़ लोग
नई दिल्ली। दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। 2,41 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक 8,25 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,10,234 हो गई है। पिछले 24 घंटों में गुरुवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 75,760 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 1,023 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। 25,23,771 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 60,472 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76,24 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8,19 प्रतिशत है।