सोने की कीमतों में 111 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में आज चांदी के भाव तेजी से फिसले। वहीं सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन मामूली तेजी दर्ज की गई। दरअसल बाजार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंतजार है। ऐसे में बाजार सधे हुए कदमों से बढ़ रहा है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में 111 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान चांदी के दाम में गिरावट आई है। एक किलोग्राम चांदी के प्रति किग्रा दाम 1200 रुपये से ज्यादा घट गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों के इंतजार में बाजार सहमा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।