लव जिहाद के लिए कानून लाना जरूरी
बेंगलुरु। कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्म ने गुरुवार को कहा कि लव जिहाद एक सामाजिक बुराई है और इससे निपटने के लिए देश में एक कानून लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक सरकार इस संबंध में विशेषज्ञों के साथ कानूनी संभावनाओं पर विचार.विमर्श कर रही है। बोम्मई ने कहा कि हम कुछ वक्त से लव जिहाद के मामले देख रहे हैं और यह एक तरह की सामाजिक बुराई है। इसके लिए कानून लाना जरूरी है। ऐसा सभी राज्यों की अलग.अलग सामाजिक धाराओं का मानना है। उनका यह बयान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा कानून बनाया जा रहा है। बोम्मई ने कहा कि हम देख रहे हैं कि हमें कौन से कदम उठाने हैं और हम कानूनी विशेषज्ञों से भी बात कर रहे हैं। उन फैसलों के हिसाब से हम युवाओं के लव जिहाद में फंसने और फिर धर्म परिवर्तन पर कुछ बचाव के कदम उठाना चाहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश। हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्य भी ऐसे ही कुछ कानूनों पर विचार कर रहे हैं।