साप्ताहिक बंदी को सख्ताई से लागू करायें : डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत स्थानीय बाजारों के लिए निर्धारित तिथि को साप्ताहिक बन्दी आदेशों का सख्ताई के साथ पालन कराने को कहा है।
जिलाधिकारी ने बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट के साथ ही सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यक्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के जो तिथि तय हैं उन तिथियों पर सख्ताई के साथ साप्ताहिक बंदी कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बन्दी के दिवसों में अति आवश्यक सेवाओं यथा फल-सब्जी, दूध, पैट्रोल पम्प, गैस सर्विसेज तथा दवाईयों की दुकानों को ही खुला रखने की छूट है। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही करने की जाए। उल्लेखनीय है कि दीपावली के अवसर पर साप्ताहिक बंदी में जिला प्रशासन की तरफ से ढील दी गई थी। वर्तमान में बाजारों में अनियंत्रित भीड़ उमड़ रही है। जनता के साथ ही व्यापारी भी कोरोना के प्रति लापरवाह हो गए हैं जबकि कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं।