उजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका विधानसभा अध्यक्ष का पुतला
रायवाला। उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के नेता कनक धनाई की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को रायवाला के हनुमान चौक पर कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूक कर आक्रेाश व्यक्त किया और कनक की रिहाई की मांग की। उजपा के कार्यकर्ता रविवार को प्रतीतनगर के हनुमान चौक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पहले तो क्षेत्रीय विधायक प््रोमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों का अरोप था कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को विधायक के इशारे पर गिरफ्तार किया गया। सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और जनता की आवाज को कुचला जा रहा है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और जेल भेजे गए उजपा नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग की। पुतला फूंकने वालों में दौरान हेमचंद रावत, सुरेंद्र नेगी, भिषेक पंवार, राजेश पंत, क्षय, मंजीत नेगी, पीयूष राणा, अजय चमोली, गौरव त्यागी, अंकित खंकरियाल, नीमा, विमला, रेखा, नालिनी आदि शामिल रहे।