15 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाली कुमाऊं रेजीमेंट की भर्ती के लिए आयुक्त ने दिए निर्देश
नैनीताल। आगामी 15 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाऊं के 6 जनपदों में कुमाऊं रेजीमेंट के रानीखेत सेंटर में सेना भर्ती की जायेगी। यह जानकारी देते हुये कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद सिह ह्यांकी ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेना की इस भर्ती में सेना के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग करें। इस हेतु सेना भर्ती मे भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की कोविड जांच ससमय जनपदों में सुलभ कराई जाए। वहीं सेना भर्ती के बारे में जानकारी देते हुये कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि कुमाऊं रेजिमेंट में सेना की भर्ती 15 फरवरी से 10 मार्च के मध्य होगी। 15 फरवरी को धारचूला, गनाई गंगोली (पिथौरागढ), 16 फरवरी को मुनश्यारी, थल एवं बेरीनाग, 17 फरवरी को डीडीहाट, देवलथल एवं कनालीछीना (पिथौरागढ), 18 फरवरी को गंगोलीहाट तथा बंगापानी (पिथौरागढ), 19 फरवरी को लोहाघाट (चम्पावत), 20 फरवरी को चम्पावत एवं बाराकोट (चम्पावत), 21 फरवरी को पूर्णागिरी, टनकपुर एवं पाटी तथा 22 फरवरी को पिथौरागढ की भर्ती होगी। भर्ती से 72 घंटे पहले अभ्यर्थियो का उनके जनपदों में कोविड 19 का परीक्षण किया जायेगा। निगेटिव रिपोर्ट वाले अभ्यर्थी ही सेना रैली मे ही भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद नैनीताल, अल्मोडा, बागेर एवं ऊधमसिह नगर की भर्ती की तिथियां शीघ्र जारी की जायेंगी।