8 महीने पहले ढही थी स्कूल की दीवार, आज भी है बनने का इंतजार
कोटद्वार। आठ महीने बाद भी कन्या इंटर कॉलेज की टूटी दीवारों की मरम्मत नहीं हो पाई है। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत भी कराया लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। राज्य सरकार आगामी 8 फरवरी से कक्षा 6 से ऊपर तक कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दे चुकी है। ऐसे में छात्राएं डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.दरअसल, कोरोना काल में 3 मई को भारी बारिश के चलते राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में कक्षा 9 के कक्ष की दीवार ढह गई थी। क्षतिग्रस्त कक्ष के पास में शौचालय है, उसे भी मरम्मत की जरूरत है। इस वक्त कक्षा दसवीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके अलावा 8 फरवरी से कक्षा 6 से 12वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में स्कूल प्रबंधक को किसी अनहोनी का अंदेशा लगातार बना हुआ है.इन दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया है। दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दोनों घायल ग्राम पदोंखा पट्टी बासर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे क्रॉस बैरियर न होने के कारण दुर्घटना हुई है।