चमोली आपदा : जौनसार के लापता हुए नौ युवाओं का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
साहिया। उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के पांच दिन बीत जाने के वाद भी परियोजना क्षेत्र में काम करने वाले जौनसार बावर क्षेत्र के लापता हुए नौ युवाओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। बढ़ते दिनों के साथ ही परिजनों की आस अब फीकी पड़ने लगी है। परिजनों ने अब अपने बेटों के आने की आस अब छोड़ दी है। जौनसार बावर के पंजिया गांव के चार, ददोली गांव के दो, पाटा, समाल्टा व साहिया गांव से एक एक युवा इस परिजनों क्षेत्र में काम करने के लिए गए हुए थे। बीते पांच दिन पूर्व ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा हाईड्रो प्रोजेक्ट व तपोवन प्राजेक्ट में काम करने वाले मजदूर लापता हो गए थे। लापता मजदूरों में से जौनसार बावर के नौ युवा भी शामिल थे। घटना के वाद से प्रोजोक्ट क्षेत्र में काम करने वाले जौनसार बावर के सभी नौ युवाओं का मोबाईल फोन बंद आ रहा है। घटना के पांच दिन बीत जाने के वाद भी लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका है। जैसे जैसे दिन बढ़ रहे है, परिजनों की आस धीरे धीरे तक टूटने लगी है। अपने बेटों के आने की उम्मीद को लेकर परिजनों की आंखें अब पथराने लगी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।