G-KBRGW2NTQN धौलीगंगा एवं ऋषिगंगा में सर्चिग अभियान जारी रखें- मुख्यसचिव – Devbhoomi Samvad

धौलीगंगा एवं ऋषिगंगा में सर्चिग अभियान जारी रखें- मुख्यसचिव

देहरादून।  मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने रैणी गांव तहसील जोशीमठ चमोली में रोंगथी में झील बनने व धौलीगंगा एवं ऋषिगंगा के जल स्तर में हुई आकस्मिक वृद्धि को देखते हुए  सम्बन्धित विभागों और ऐजेंसियों को लगातार सर्चिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने आपदा प्रबन्धन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से जल अवरूद्ध ना हो साथ ही लोगों को हर तरह की सहायता उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को लगातार घटना स्थल पर हर संभव सक्रिय सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिमा अग्रवाल ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि ऋषि गंगा में अवरूद्ध हुए पानी की सुगम निकासी हो रही है तथा अब पानी का स्तर बहुत तेजी से घट रहा है तथा 1-2 दिन के भीतर पूरी तरह से सामान्य होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि साइट पर एसडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, सिंचाई, वाडिया संस्थान के वैज्ञानिक तथा स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं तथा उन्होंने स्थल पर हैलीपैड स्थल का भी चयन कर दिया है तथा मौके पर नजर रखे हुए हैं। इस दौरान बैठक में सेना व आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी, गृह सचिव नितेश झा, आपदा प्रबंन्धन सचिव एस़ए़ मुरूगेशन, उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (यूसेक) के निदेशक डॉ एम़पी बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *