1 से 30 अप्रैल तक रहेगी कुंभ मेला अवधि
हरिद्वार। कुम्भ मेल अब केवल 1 महीने का ही होगा। कोरोना महामारी की वजह से हरिद्वार में 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलने वाला कुम्भ मेला की अवधि को सरकार ने सीमित कर दिया है। अब कुम्भ मेला 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ही चलेगा। कुम्भ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार ने कुम्भ की अवधि को सीमित कर दिया है। कुम्भ की अवधि घटाने के बाद शाही स्नान की सूची में शामिल 11 मार्च को शिवरात्रि का स्नान अब केवल एक पर्व स्नान होगा। जो कुम्भ का अधिसूचित स्नान नही माना जाएगा। कुम्भ की अवधि घटाए जाने के बाद रेलवे ने भी साफ कर दिया है कि कोई नई अथवा अतिरिक्त ट्रैन नही चलाई जाएगी और ना ही बसे चलाने के लिए पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। उधर कुम्भ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एसओपी से हरिद्वार के व्यापारी पहले से ही नाराज चल रहे है। अब कुम्भ की अवधि सीमित किये जाने से व्यापारी गुस्से से उबल रहे है। कुम्भ अवधि घटाए जाने से साधु संत भी नाराज है।