देहरादून। प्रदेश में विविद्यालय और सभी कॉलेज एक मार्च से पूरी तरह खुल जाएंगे। अब तक कोरोना के कारण अधिकांशत: ऑनलाइन पढाई हो रही थी लेकिन थ्योरी व प्रैक्टिकल की अनिवार्यता वाले विषयों के पहले व अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई ऑफलाइन भी हो रही थी। लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई नेट कनेक्टिविटी व बहुत से छात्रों के पास स्मार्ट फोन व कंप्यूटर लैपटॉप न होने के कारण पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो पा रही है। अब प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्धन ने कोविड 19 के कारण लॉक डाउन के कारण राज्य में बंद उच्च शिक्षण संस्थान लगभग एक वर्ष के बाद एक मार्च 2021 से फिर से पूर्ण रूपेण खोलने के निर्देश दिए है। इससे पूर्व 11 दिसंबर 2020 को जारी आदेश द्वारा प्रथम तथा अंतिम सेमेस्टर के स्नातक तथा स्नातकोत्तर वर्ष के उन विषयों में जहां थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाये जाने अनिवार्य थे, उनको ऑफलाइन माध्यम से प्रारंभ किये जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। एक मार्च 2021 से ऑफ लाइन माध्यम से कक्षाओं के संचालन हेतु सभी संस्थाओं को कोविड 19 के सुरक्षा के नजरिए से 11 दिसम्बर 2020 को राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक होगा।