सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी 134 लोग लापता
चमोली। चमोली जिले में लगातार चल रहे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद आपदा के 134 लोग लापता हैं। आपदा प्रभावित रैणी तथा तपोवन में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके अलावा अलकनंदा के तटवर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है। हालांकि बुधवार देर सायं हेलंग के निकट एक मानव अंग बरामद हुआ है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अभी तक 70 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। इसके बावजूद 134 लोग अब भी लापता चल रहे हैं। अब तक मिले शवों में से 41 की शिनाख्त हो चुकी है। बताया कि अब 38 मृतक परिजनों को मुआवजा राशि दे दी गई है। इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों स्वास्थ्य परीक्षण भी चल रहा है।