नेतृत्व परिवर्तन पर नहीं, कामकाज पर हुई चर्चा
त्राखंड के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ऑब्जर्वर के रूप में उत्तराखंड भेजा था, जिसके बाद अचानक विधान सभा का बजट सत्र भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था ऒर कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के सभी गुटों के नेताओं को बुलाया गया ।
बैठक में अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ रावत को भी बुलाया गया था। जिसके बाद हर कोई नेतृत्व परिवर्तन अटकलों पर चर्चा कर रहा था। शाम को कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों को बताया कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो रहा, न बैठक में इस मुद्दे को लेकर कोई चर्चा हुई। भगत ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में सिर्फ 18 मार्च को त्रिवेन्द्र सरकार के 4 साल पूरे होने के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।