G-KBRGW2NTQN रंजना व दीपा को सर्वश्रेष्ठ आशा पुरस्कार से नवाजा – Devbhoomi Samvad

रंजना व दीपा को सर्वश्रेष्ठ आशा पुरस्कार से नवाजा

रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में जखोली ब्लॉक से रंजना देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से दीपा रावत को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार ऊखीमठ ब्लॉक के जगजीत सिंह के नाम रहा। अगस्त्यमुनि स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शाह ने कहा कि स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्यों को हासिल करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक सचांलन में आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कोरोना काल में आशा कार्यकत्रियों द्वारा किए गए कायरें की सराहना की। साथ ही समाज में सभी महिलाओं को आगे बढाने के लिए प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ हैं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं का यथासंभव निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा के हाथों सर्वश्रेष्ट आशा कार्यकत्री पुरस्कार की श्रेणी में रौठिया गांव की श्रीमती रंजना देवी रौठिया, भटवाड़ी ऊखीमठ से श्रीमती रंजना देवी, बनियाड़ी श्रीमती कुसुम देवी एवं सर्व सर्वश्रेष्ट आशा फेसिलिटेटर पुरस्कार की श्रेणी में कांडई से श्रीमती दीपा रावत, मवाण गांव जखोली श्रीमती रंजना रावत, लमगौंडी श्रीमती सुधा नौटियाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमश पांच, तीन, व एक हजार की इनामी राशि चेक व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक कार्डिनेटर के पुरस्कार के लिए ऊखीमठ के जगजीत सिंह को पांच हजार की इनामी राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष, आशा संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती कमला राणा आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विपिन सेमवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *