विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल दे सकते हैं इस्तीफाः सूत्र
ऋषिकेश। उत्तराखंड में अचानक उठे सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा दिए जाने की खबरें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है ऐसा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफा दिए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच राजनीतिक सूत्रों बताते हैं कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि अभी सीएम त्रिवेंद्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम त्रिवेंद्र राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे।