दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून। दो दिन में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना नेहरू कॉलोनी थाने के एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम की है, जबकि दूसरी घटना डालनवाला थाना क्षेत्र की है। दूसरे युवक का शव घर के बाहर खाले में पेड़ पर लटका हुआ मिला। यह युवक बेरोजगारी के कारण अवसाद में चल रहा था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। नेहरूकॉलोनी पुलिस के अनुसार बीती देर रात सूचना मिली कि एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि अमन चमोली (19) पुत्र प्यारेलाल चमोली निवासी मंदाकिनी एनक्लेव एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम ने पंखे पर फांसी से लटककर सुसाइड कर लिया है। जिसे कनिष्क अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि शाम के समय घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे। अमन घर पर अकेला था। अमन की मां मीनाक्षी देवी रात को घर लौटी तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है। दरवाजा तोड़ा परिजन अंदर गए तो देखा कि अमन पंखे पर फांसी से लटका हुआ है ।
उधर दूसरी घटना में आज डालनवाला पुलिस को सूचना मिली कि परवीन पुत्र अमि चंद निवासी राजेश रावत कॉलोनी डालनवाला रात से घर नहीं लौटा। इस सूचना पर पुलिस ने परवीन के मोबाइल की लोकेशन निकाली। मोबाइल से उसकी लोकेशन चौकी हाथीबड़कला क्षेत्र में मिली। जिस पर पुलिस ने परवीन के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश की। तलाश के दौरान न्यू कैंट रोड से नया गांव जाने वाले रास्ते के बाईं ओर खाले की झाड़ियों के बीच परवीन पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसे आपातकालीन सेवा 108 के जरिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि परवीन वर्तमान में बेरोजगार चल रहा था और इस कारण से काफी समय से अवसाद में चल रहा था।