अटल उत्कृष्ट स्कूलों में तैनाती के लिए गाइड लाइन जारी
देहरादून। एक अप्रैल से अटल आदर्श विद्यालय शुरू करने की सरकार की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसको लेकर शासन ने शुक्रवार को प्रधानाचार्य व शिक्षकों की तैनाती संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधानाचार्य के लिए अंग्रेजी मीडियम से पठन-पाठन और संवाद में सक्षम होने के साथ ही 55वर्ष से कम आयुसीमा की शर्त है। इसके साथ ही सहायक अध्यापक एलटी प्रवक्ता के लिए भी अंग्रेजी पठन-पाठन में सक्षम एवं आयु सीमा 55 वर्ष रखी गई है़। यदि इन पदों के सापेक्ष आवेदन अधिक होते हैं तो लिखित परीक्षा आयोजित कर इंटरव्यू के बाद ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा। स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठय़क्रम रामनगर बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। प्रधानाचार्य के लिए पर्याप्त आवेदन प्राप्त न होने पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से प्रिंसिपल की तैनाती की जाएगी। आवेदन अधिक होने की स्थिति में लिखित परीक्षा से चयन होगा। बताया गया है कि स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठय़क्रम रामनगर बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की तैनाती महानिदेशक स्तर पर गठित कमेटी द्वारा की जाएगी। इसके अलावा नान टीचिंग स्टाफ के लिए विभागीय तैनाती होगी। चयनित होने वाले प्रधानाचार्य एवं शिक्षक अपने मूल संवर्ग से ही जुड़े रहेंगे।
त्रिवेंद्र के तीन सलाहकार हटाये गये : गोपन विभाग ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के तीन सलाहकारों को हटा दिया है। इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं। हटाये गये सलाहकारों में औद्योगिक सलाहकार डा. केएस पंवार और मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट व लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार भी हटाए गए। नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर गोपन विभाग ने ये आदेश जारी किये हैं।