G-KBRGW2NTQN पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इशारों इशारों में की सरकार की बुराई – Devbhoomi Samvad

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इशारों इशारों में की सरकार की बुराई

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के बल्लीवाला स्थित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने इशारों-इशारों में मौजूदा सरकार पर कई सवाल दागे। इतना ही नहीं मंच से उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री का तो जिक्र नहीं किया. लेकिन कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तबीयत की चिंता की बात करते दिखाई दिए। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में कई ऐसी योजनाएं लागू की हैं जो महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों को इन योजनाओं से दिक्कत हो रही हो, इस पर वह ज्यादा कुछ बात नहीं करेंगे। .त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस राजनीति की काली सुरंग से आप कभी भी नहीं सुन पाएंगे कि त्रिवेंद्र ने ऐसा कोई काम किया है, जिससे आप का सिर नीचा हो।  पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अपने वोटरों के आगे बार-बार यह कहते दिखाई दिए कि वह हमेशा आपके हैं, आपके रहेंगे और कभी भी इस तरह का कोई काम नहीं करेंगे जिससे उनके विधानसभा की जनता को कुछ सोचना पड़े। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हो सकता है कि इन सब चीजों से मुझे कष्ट झेलने पड़े, लेकिन वह सब कष्ट में जी लूंगा, लेकिन अपनी मां-बहनों और लोगों की नजरें नीची रहे ऐसा। मैं कोई भी काम नहीं करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में बार-बार लोगों से अपील करते दिखाई दिए कि आने वाले समय में हालात और बिगड़ने वाले हैं। कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है, लिहाजा सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। त्रिवेंद्र ने जनता के बीच में तीरथ नहीं बल्कि हरीश रावत का जिक्र करते हुए कहा कि कल अचानक हरीश रावत का स्वास्थ्य बिगड़ गया, उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं त्रिवेंद्र ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह पता लगा कि आज सुबह उनकी तबीयत खराब हो रही है वैसे ही उन्होंने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों और केंद्रीय मंत्री से उनके लिए बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *