देहरादून। शिक्षा विभाग ने आगामी 15 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सचिव शिक्षा की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। सचिव शिक्षा ने आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने निर्देश दिये हैं कि इस फैसले को देखते हुए गृह परीक्षाएं हर हाल में 14 अप्रैल तक निपटा दी जाएं।
सचिव शिक्षा ने आज जारी आदेश में महानिदेशक शिक्षा को ये निर्देश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के पत्र के संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 के फलस्वरूप शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण छात्र छात्राओं के भविष्य के दृष्टिगत कक्षा 6 से नौवीं तक का शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 में राजकीय एवं अशासकीय (सहायता प्राप्त) विद्यालयों में गृह परीक्षा मूल्यांकन 14 अप्रैल, 2021 तक पूर्ण करने को कहा गया है। कोविड-19 के दृष्टिगत उक्त व्यवस्था वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए ही मान्य होगी। अग्रेतर सत्रों में पूर्व व्यवस्था के अनुसार शैक्षिक सत्र प्रारम्भ किये जायेंगे कोविड-19 के अन्तर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जाये।