मुस्याखान्द (नैनीडांडा) में पॉलिटैक्निक कालेज की मांग हुई तेज
चौख्यत विकास समिति मुस्याखांद विकास खण्ड नैनीडांडा द्वारा लम्बे समय से मुस्याखान्द के औंल्याधार में पॉलिटैक्निक कालेज की मांग कर रही है जिसके निर्माण को लेकर शिक्षा मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल ने उत्तराखण्ड सरकार को त्वरित कार्यवाही के लिए कहा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समिति को भरोसा दिया और समिति के आग्रह को स्वीकार किया। राज्य में राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए तीरथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया। चौख्यत विकास समिति ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री से अपनी मांग दोहराई समिति के संस्थापक आर.पी. ध यानी ने पॉलिटैक्निक कालेज की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव तकनीकि शिक्षा से मुलाकात करते हुए इस संबंध में चर्चा की तथा समिति के आग्रह पर यथा शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की जिसे उच्च प्रशासन ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
नैनीडांडा विकास खण्ड पौड़ी का अति पिछड़ा क्षेत्र है यहां उच्च तकनीकि शिक्षा के अभाव में शिक्षित युवा तकनीकि शिक्षा न मिलने के कारण रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त न करने में असफल रहते हैं। चौख्यत विकास समिति ने इस अति आवश्यक मांग को सरकार तक पहुंचाया सरकार द्वारा प्राप्त सहयोग से अब क्षेत्र की मांग पूर्ण होने की उम्मीद है।