कोटद्वार। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने थलीसैण से लैंसडौन आ रहे 11 युवकों के मैक्स वाहन से दुर्घटनागस्त होने के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा आठ घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा देने चले गये। जबकि दो युवक गंभीर घायल होने के कारण कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती किये गये। शनिवार देर रात जयहरीखाल लैंसडौन मोटर मार्ग पर थलीसैण से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने आ रहे 11 युवकों को मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए छावनी परिषद लैंसडौन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वाहन दुर्घटना में चालक समेत 12 घायल हो गये, जबकि एक युवक की रेस्क्यू के दौरान मौत हो गयी। सात घायलों को छावनी परिषद लैंसडौन चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया। लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि देर रात मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 1756 थलीसैण से आर्मी भर्ती परीक्षा देने वाले 11 युवकों को लेकर लैंसडौन आ रहा था। इस दौरान जयहरीखाल लैंसडौन मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिसमें चालक समेत 12 घायल हो गये। वाहन दुर्घटना में तहसील थलीसैण के ग्राम कुणैत निवासी 20 वर्षीय सुरेन्द्र चौहान पुत्र दलीप सिंह चौहान की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि तहसील थलीसैण के ग्राम कुणैत निवासी 19 वर्षीय हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, ग्राम ब्यासी थलीसैण निवासी प्रदीपंिसंह पुत्र प्रेम सिंह, ग्राम रणधेरा निवासी 20 वर्षीय सूरजंिसह पुत्र सतेन्द्र सिंह, ग्राम रौली निवासी 20 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र राजे सिंह, ग्राम बूंगीधार निवासी 21 वर्षीय आकाश रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत, ग्राम भूरी निवासी 18 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र केशर सिंह, ग्राम कुणैत निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पुत्र बहादुरंिसह, ग्राम मैदार निवासी 18 वर्षीय अमित भंडारी पुत्र प्रेम सिंह भंडारी, ग्राम बूंगीधार निवासी 19 वर्षीय अमन रावत पुत्र सतेन्द्र सिंह रवत, ग्राम मिलधार निवासी 18 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र सोहन सिंह और चालक ग्राम कुणैत निवासी 48 वर्षीय देवेन्द्र चौहान पुत्र जसबीर चौहान घायल हो गये। इन घायलों में से गंभीर रूप से घायल चालक देवेन्द्र चौहान, प्रदीप सिंह और हरीश चौहान का उपचार कोटद्वार बेस चिकित्सालय में चल रहा है।