G-KBRGW2NTQN एक बालक की मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन – Devbhoomi Samvad

एक बालक की मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ऋषिकेश। नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक और शिवाजी नगर में एक बालक की मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बालक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। शिवाजी नगर गली नंबर 34 में 26 मार्च की शाम दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान सांड वहां खड़ी एक बड़ी ठेली से टकराए। ठेली वहां पर खड़े ऋषभ नौ वर्ष पुत्र बृजेश के ऊपर गिर गई थी, जिससे बालक की मौत हो गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर और आसपास क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। इन्हीं के कारण एक बालक की मौत हुई है।
इसी रोज एम्स गेट के समीप एक स्कूटी से सांड टकरा गई थी, जिससे चार लोग घायल हो गए थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में वर्षों पुराना कांजी हाउस था। इसे खुर्द.बुर्द कर दिया गया है। नगर निगम आवारा पशुओं से निजात दिलाने की दिशा में नकारा साबित हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालक के स्वजनों को दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की। नगर आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *