G-KBRGW2NTQN यातायात के लिए 2 अप्रैल से खुल जाएगी तोताघाटी  – Devbhoomi Samvad

यातायात के लिए 2 अप्रैल से खुल जाएगी तोताघाटी 

देवप्रयाग। इन्तजार कि घड़ियां खत्म अब ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग  स्थित तोताघाटी 2 अप्रैल से पूरी तरह यातायात के लिए खुल जायेगी। ऋषिकेश व श्रीनगर से सभी तरह के वाहन यहां से होकर जा सकेंगे। यहां मार्ग खुलने को लेकर चार जनपदों टिहरी, पौडी, रूद्रप्रयाग, चमोली के लोग आश लगाये बैठे थे  क्योंकि मार्ग बंद होने से आवश्यक वस्तुओं कि सप्लाई व आवागमन को लेकर सबसे ज्यादा मुसीबत इन्हें  झेलनी  पड़ रही थी जिसके चलते बीमार व्यक्तियों  कि जान पर बन आति थी अब मार्ग के खुलने से सभी ने राहत कि सांस ली है। यहां देवप्रयाग ऋषिकेश राष्ट्रीय मार्ग पर सबसे जोखिम भरा व संवेदनशील तोता  घाटी में अंतिम चरण की कटिंग के लिए एन एच  को जिला प्रशासन टिहरी द्वारा 12 मार्च को शट डाउन दिया गया था। गुरुवार को एस डी एम कीर्तिनगर एफ आर चौहान की अगुवाई में एन एच, पुलिस व परिवहन  विभाग की सयुक्त टीम द्वारा तोताघाटी का निरीक्षण किया गया। जिसमें वाहनो की आवाजाही के लिए तोताघाटी को पूरी तरह सुरक्षित मानते 2 अप्रैल से यातायात के लिए  खोल दिये जाने का निर्णय  लिया गया। एस डी एम  चौहान ने बताया कि तोताघाटी में संयुक्त टीम के निरीक्षण में  हर पहलू को देखा गया।  तोताघाटी में मानक अनुसार कटिंग का काम पूरा हो चुका है। यहाँ अब पुस्ता निर्माण,सड़क की ग्रेडिंग आदि का काम ही शेष है जो अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जायेगा। एनएच पी डब्लूडी ए ई बी एन द्विवेदी व आल वैदेर टीम लीडर जे के तिवारी के अनुसार तोता घाटी में पिछले वर्ष 22 मार्च से करीब 1.8 कि मी क्षेत्र में सख्त चट्टानो की कटिंग का काम  शुरू किया गया था जो अब पूरा हो चुका है। तोता घाटी में अब किसी तरह की कटिंग का काम शेष नहीं है। सड़क को मानक अनुसार बढ़ाये जाने हेतु  पुश्तो का निर्माण जारी है। अप्रैल अंतिम सप्ताह तक यहां डामरीकरण भी हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *